हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी के मन बसता है हिमाचल का स्वाद, छात्रा से बात कर याद आई मंडी की सेपू बड़ी - PM mentioned Sepu Badi

सीबीएसई छात्रों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की छात्रा श्रेजल गुलेरिया और उनके दादा से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान मंड्याली धाम में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी को एक बार फिर याद किया.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:31 PM IST

मंडी:पिछले कल शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई छात्रों सहित उनके अभिभावकों के बीच वर्चुअल संवाद चल रहा था. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने अचानक हिस्सा लेकर सब को चौंका दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान मंड्याली धाम में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी को एक बार फिर याद किया.

वीडियो.

PM मोदी को याद आई मंडी की सेपू बड़ी

संवाद में हिस्सा लेकर उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को जानने की कोशिश की. संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की छात्रा श्रेजल गुलेरिया और उनके दादा से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान मंड्याली धाम में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी को एक बार फिर याद किया. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की भूमि देव परंपरा और यहां के पारंपरिक पकवानों के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. उन्हीं पकवानों में से एक पकवान मंडी की पारंपरिक सेपू बड़ी भी है जो मांड्याली धाम में परोसी जाता है.

ये भी पढ़ें:नए सिरे से होगी 940 पदों पर CHO की भर्ती, बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर भी होंगे शामिल

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details