सरकाघाट/मंडी: नगर परिषद सरकाघाट में स्थापित प्लास्टिक बालिंग मशीन लंबे समय से खराब होने के चलते प्लास्टिक बालिंग का काम नहीं हो पा रहा है. इसके चलते मशीन के पास प्लास्टिक के ढेर लग गए हैं. हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद की ओर से भी इसे ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सरकाघाट को शहरी विकास विभाग शिमला की ओर से प्लास्टिक बेलिंग मशीन करीब तीन साल पहले उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते दो वर्ष तक यह मशीन शुरू नहीं हो पाई थी और रैन बसेरा भवन के छत्त पर जंग खाती रही.
जब लोगों ने मीडिया के माध्यम से दबाव डाला तो इसे शुरू कर दिया गया. मगर अब यह लंबे समय से खराब है और इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है. इसके चले अब बेलिंग मशीन के पास सिंगल यूज प्लास्टिक की बोरियों के ढेर लग गए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस मशीन को ठीक करवाने की नगर परिषद से गुहार लगाई है, ताकि प्लास्टिक बेलिंग का काम शुरू हो सके. उधर, इस बारे में नगर परिषद की अध्यक्ष अनूप कुमारी का कहना है कि मशीन का पार्ट मंगवाया गया है. पार्ट मिलते ही मशीन ठीक हो जाएगी और काम शुरू हो जाएगा.