हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MANDI: कोहरे और धुंध में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान - मंडी की खबर

हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों लोगों को गाड़ी चलाते समय धुंध और कोहरे के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गाड़ी चलाते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Plain area of Himachal facing fog Problem) (Fog in Himachal Pradesh)

Plain area of Himachal facing fog Problem
हिमाचल में कोहरे और धुंध की समस्या.

By

Published : Jan 1, 2023, 3:42 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र.

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे की मार झेल रहे हैं. इस कारण लोगों को जहां प्रचंड ठंड से जूझना पड़ रहा है. वहीं, वाहन चालकों को भी कोहरे की मार से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को सूर्य देव के दर्शन करने के लिए भी सुबह 11:00 बजे तक का इंतजार करना पड़ता है. नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली व मंडी पठानकोट पर इन दिनों रोजाना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय समस्या पेश आती है, जिससे दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं. (Plain area of Himachal facing fog Problem) (Fog in Himachal Pradesh)

सड़क पर गाड़ी चलाते समय दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही और ओवरस्पीड ही रहती है. ऐसे वाहन चालकों के पुलिस लगातार चालान भी कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा कि बल्ह, सुंदरनगर व जोगिंदरनगर के कुछ इलाकों में कोहरे की अधिकतर मार रहती है. जिसके लिए समय-समय पर वाहन चालकों को कोहरे और धुंध में गाड़ी कम स्पीड पर चलाने की हिदायत भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला पुलिस ने पिछले वर्ष ओवरस्पीड के दो हजार से ज्यादा चालान किए थे.

हिमाचल में कोहरे और धुंध की समस्या.

कोहरे व धुंध में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान-

  • गलत तरीके से ओवरटेक करने से बचें-कोहरे और धुंध में गाड़ी चलाते समय अधिकतर घटनाएं गलत तरीके से ओवरटेक करने की वजह से भी होती हैं. गलत ओवरटेक करें, ओवरटेक करते समय इसका भी ध्यान रखें कि सामने से कोई वाहन तो नहीं आ रहा.
  • फॉग लाइट का इस्तेमाल करें-फॉग लाइट कोहरे और धुंध को काटने में मददगार होती है कोहरे और धुंध में गाड़ी चलाते समय वाहनों में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.
  • उचित दूरी बनाकर रखें-कोहरे और धुंध में हादसों से बचने के लिए सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर चलें. कोहरे में सड़क गीली होती है, इसलिए हो सकता है कि जब ब्रेक लगे तो सामने वाली गाड़ी से टकरा जाए, ऐसे में वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर चलें.
  • इंडिकेटर का इस्तेमाल करें-कोहरे और धुंध में वाहन चलाते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे पीछे चल रहे वाहन को इस बात की जानकारी हो जाएगी कि सड़क पर इसके अलावा और भी वाहन दौड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 5 दिन मौसम रहेगा साफ, कोहरे की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details