मंडी:हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे की मार झेल रहे हैं. इस कारण लोगों को जहां प्रचंड ठंड से जूझना पड़ रहा है. वहीं, वाहन चालकों को भी कोहरे की मार से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को सूर्य देव के दर्शन करने के लिए भी सुबह 11:00 बजे तक का इंतजार करना पड़ता है. नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली व मंडी पठानकोट पर इन दिनों रोजाना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय समस्या पेश आती है, जिससे दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं. (Plain area of Himachal facing fog Problem) (Fog in Himachal Pradesh)
सड़क पर गाड़ी चलाते समय दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही और ओवरस्पीड ही रहती है. ऐसे वाहन चालकों के पुलिस लगातार चालान भी कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा कि बल्ह, सुंदरनगर व जोगिंदरनगर के कुछ इलाकों में कोहरे की अधिकतर मार रहती है. जिसके लिए समय-समय पर वाहन चालकों को कोहरे और धुंध में गाड़ी कम स्पीड पर चलाने की हिदायत भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला पुलिस ने पिछले वर्ष ओवरस्पीड के दो हजार से ज्यादा चालान किए थे.