करसोगः प्रदेश सरकार के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर वन विभाग की लापरवाही से पानी फिर रहा है. सरकार वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए हर साल पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन सरकार का अपना ही वन विभाग जंगलों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है. मंड़ी के करसोग उप मंडल के पटिंछा में वीरवार को चीड़ का जंगल आग की भेंट चढ़ गया.
मौके पर नजर नहीं आया फील्ड स्टाफ
तेज उठती आग की लपटों ने कुछ घंटों में ही जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. आग से कई वनस्पति भी जलकर नष्ट हो गई. यही नहीं, जंगलों में छोटे-छोटे पेड़ आग लगने की वजह से राख हो गए. साथ लगते तीन-चार घरों को भी लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. साथ लगते शोझा इलाके में ही वन रक्षक का सरकारी आवास भी है, लेकिन हैरानी की बात है कि कई घंटों तक जल रहे जंगल को बचाने के लिए फील्ड स्टाफ मौके पर नजर नहीं आया.
सर्दियों के मौसम भी लग रही आग