हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर पड़े गड्ढों से पिकअप हुई स्किड, टला बड़ा हादसा - करसोग न्यूज

करसोग से कोटलु सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है. मंगलवार को एक पिकअप स्किड होकर सड़क से बाहर नाली में फंस गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. लोगों ने प्रशासन को जल्द से जल्द सड़कों की हालत सुधारने का अल्टीमेटम जारी किया है. सड़कों की स्थिति को न सुधारने पर लोग सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे.

सड़क पर पड़े गड्ढे
सड़क पर पड़े गड्ढे

By

Published : Aug 25, 2020, 8:56 PM IST

करसोग/मंडी:पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. करसोग से कोटलु सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. बरसात में सड़क पर पड़े गड्ढों में भरी मिट्टी कीचड़ बन गई है, जिससे मंगलवार को एक पिकअप स्किड होकर सड़क से बाहर नाली में फंस गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.

बता दें कि करसोग रामपुर को जोड़ने वाली यह सड़क कोटलु तक पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के तहत पड़ती है. करसोग से वाया सनारली होकर कोटलु तक करीब 45 किलोमीटर सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग ने गर्मी के सीजन में भी पैच वर्क करना जरूरी नहीं समझा. अधिक समय होने के बाद भी सड़क की हालत को नहीं सुधारा गया.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों में भारी रोष:

इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर पड़े गड्डों की वजह से गाड़ियों को भी भारी नुकसान हो रहा है. लोगों के वाहनों को ठीक करवाने में हजारों रुपये बर्बाद हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही से लोगों में भारी रोष है.

लोगों ने जारी किया अल्टीमेटम:

इस हादसे से लोगों में सड़कों की खराब हालत को लेकर भारी रोष है. लोगों ने प्रशासन को जल्द से जल्द सड़कों की हालत सुधारने का अल्टीमेटम जारी किया है. सड़कों की स्थिति के न सुधारने पर लोगों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. पिकअप चालक ने भी प्रशासन से सड़कों पर पड़े गड्डों को भरने की माग की है, जिससे सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों के साथ भी कोई हादसा न हो.

ग्राम पंचायत महोग के प्रधान रूपलाल ठाकुर का कहना है कि करसोग में सड़कों की हालत दयनीय है. जगह-जगह पर पड़े गड्ढों के कारण गाड़ियों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द ही सड़कों की हालत को सुधारें नहीं तो लोग सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे.

जल्द सुधारी जाएगी सड़क:अधिशाषी अभियंता
पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत को सुधारा जाएगा. इस बारे में तुरंत प्रभाव से जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें:ऊना के रक्कड़ में घर पर संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details