हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PHC भद्रवाड़ को कायाकल्प के तहत मिला 50 हजार इनाम, स्टाफ को किया गया सम्मानित - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

पीएचसी भद्रवाड़ को बेहतर कार्यों, सफाई व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सांत्वना पुरस्कार मिला है. इसमें पीएचसी को 50 हजार रुपए की राशि पीएचसी के लिए दी जाती है. पीएचसी में इसी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

kaya kalp award mandi
kaya kalp award mandi

By

Published : Nov 27, 2020, 10:55 PM IST

सरकाघाट/मंडी: पीएचसी भद्रवाड़ को बेहतर कार्यों, सफाई व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सांत्वना पुरस्कार मिला है. इसमें पीएचसी को 50 हजार रुपए की राशि पीएचसी के लिए दी जाती है. पीएचसी में इसी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएमओ बलद्वाड़ा केके शर्मा और स्थानीय पंचायत प्रधान ओम प्रकाश बतौर अ‌तिथि मौजूद रहे.

इस मौके पर बीएमओ ने सभी पीएचसी स्टाफ को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना भी की. पीएचसी के डॉ. विजय कौशल व अन्य स्टाफ को इस दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद पीएचसी की आरकेस की बैठक भी हुई, जिसमें एक लाख रुपए के बजट का प्रावधान दिया गया. इस बजट को भवन की मरम्मत, दवाईयों और आपातकालीन यंत्रों पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ पीएससी की मूलभूप सुविधाओं के लिए इस बजट को खर्च किया जाएगा.

पीएचसी भद्रवाड़ को मिला सांत्वना पुरस्कार

बता दें कि केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत देशभर के उन स्वास्थ्य संस्थानों को चुना जाता है, जिनका कार्य बेहतर होता है. इसमें संस्थान की सफाई व्यवस्था से लेकर ऑलओवर परफॉर्मेंस देखी जाती है. जिला स्तर पर मंडी में इस बार सरकाघाट नागरिक अस्पताल को भी इसके तहत चुना गया था. वहीं, पीएचसी भद्रवाड़ को यह सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

पढ़ें:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 30 साल की युवती ने भी तोड़ा दम

पढ़ें:कोरोना को लेकर बेफिक्र शिमलावासी, पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर काटे 2222 चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details