मंडीः हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक अधिनियम में किए गए संशोधन पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है. सरकार से इस संशोधन को वापस लेने की मांग भी उठाई है.
ड्रग एंड कॉस्मेटिक अधिनियम के संशोधन पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया विरोध, सरकार से उठाई ये मांग - संशोधन को वापस लेने की मांग
मुख्यमंत्री के गृह जिला में केंद्र सरकार के द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक अधिनियम में किए गए संशोधन पर कड़ा विरोध जताया है. साथ ही केंद्र सरकार से इस संशोधन को वापस लेने की मांग भी की है.
एसोसिएशन के प्रधान चमन ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक अधिनियम 1940 नियम 1945 की अनुसूचि के शेडयूल के में संशोधन किया है. इसके तहत अब डॉक्टर द्वारा पर्ची पर लिखी गई दवाई को आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्स और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भी दे सकेंगे.
हालांकि नियमाअनुसार डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची की दवाई सिर्फ फार्मासिस्ट ही दे सकते हैं. अगर कोई दूसरा दवाई देता है तो इसे दंडनीय अपराध माना जाता है. इनका कहना है कि इस संशोधन से न सिर्फ फार्मासिस्ट वर्ग के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ केंद्र सरकार बहुत बड़ा खिलवाड़ करने जा रही है. इस मामले में केंद्र सरकार से इस संशोधन को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है.