करसोग:देश भर में हो रहे ट्रक चालकों की हड़ताल से करसोग में डीजल का संकट पैदा हो गया है. जिसके कारण एचआरटीसी ने 15 लोकल रूटों पर बस सेवाए बंद करनी पड़ी हैं. आने वाले दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कई और एचआरटीसी के रूट भी बंद हो सकते हैं. वहीं, करसोग डिपो में अभी तीन दिन का ही डीजल शेष बचा है. इस बीच अगर ट्रक चालक हड़ताल को वापस नहीं लेते हैं तो मजबूरन लंबे रूटों पर भी बस सेवा ठप हो सकती है. यही नहीं हड़ताल का असर उपमंडल में जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि नए हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं.
इन रूटों पर बस सेवा बंद:डीजल के संकट को देखते हुए करसोग डिपो के तहत करीब 15 रूट बंद किए गए हैं. इसमें करसोग से रामपुर, करसोग से टकरोल (2), करसोग से मेहंडी, करसोग से कटोल (2), करसोग से माहुंनाग, करसोग से सोमाकोठी, करसोग से शंकरदेहरा (2), करसोग से शाहोट, चुराग नागड़ा कोटड़ा, चुराग प्रानन, चुराग रोहाड़ा रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है. जिससे इन रूटों के तहत आने वाले क्षेत्रों की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.