हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में डीजल का संकट, HRTC के 15 रूट हुए बंद, सप्लाई नहीं आई तो कई और रूट भी होंगे प्रभावित

हिमाचल में ट्रक चालकों की हड़ताल से पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत हो गई है. बात मंडी जिले के करसोग की करें तो डीजल संकट को देखते हुए परिवहन निगम ने 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद कर दी हैं. बताया जा रहा है कि डिपो में मुश्किल से तीन दिन का ही डीजल शेष बचा है. पढ़ें पूरी खबर..

Diesel crisis in Karsog 15 routes closed
करसोग में डीजल का संकट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:04 PM IST

करसोग:देश भर में हो रहे ट्रक चालकों की हड़ताल से करसोग में डीजल का संकट पैदा हो गया है. जिसके कारण एचआरटीसी ने 15 लोकल रूटों पर बस सेवाए बंद करनी पड़ी हैं. आने वाले दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कई और एचआरटीसी के रूट भी बंद हो सकते हैं. वहीं, करसोग डिपो में अभी तीन दिन का ही डीजल शेष बचा है. इस बीच अगर ट्रक चालक हड़ताल को वापस नहीं लेते हैं तो मजबूरन लंबे रूटों पर भी बस सेवा ठप हो सकती है. यही नहीं हड़ताल का असर उपमंडल में जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि नए हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं.

इन रूटों पर बस सेवा बंद:डीजल के संकट को देखते हुए करसोग डिपो के तहत करीब 15 रूट बंद किए गए हैं. इसमें करसोग से रामपुर, करसोग से टकरोल (2), करसोग से मेहंडी, करसोग से कटोल (2), करसोग से माहुंनाग, करसोग से सोमाकोठी, करसोग से शंकरदेहरा (2), करसोग से शाहोट, चुराग नागड़ा कोटड़ा, चुराग प्रानन, चुराग रोहाड़ा रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है. जिससे इन रूटों के तहत आने वाले क्षेत्रों की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि करसोग डिपो में मुश्किल से तीन दिन का डीजल शेष बचा है. इसको देखते हुए परिवहन निगम अभी कई लोकल रूटों को बंद करने पर विचार कर रहा है, ताकि डीजल की कमी की वजह से एचआरटीसी की लंबे रूट प्रभावित न हो. करसोग में कुल 60 रूटों पर लोग एचआरटीसी की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं. वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश कुमार का कहना है कि तीन दिन का डीजल शेष बचा है. ऐसे में 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद की गई है. अभी अगर डीजल की सप्लाई नहीं आती है तो कई और रूटों को भी बंद करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लंबे रूटों पर अभी बस सेवा बंद नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में पेट्रोल को लेकर मचा बवाल, DC कांगड़ा ने जारी किए पेट्रोल को रिजर्व रखने के आदेश

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details