हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर में कपड़े धो रही थी मां, आंगन में 10 माह की बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला - mandi current news

10 माह की नवजात बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला. मां ने दूध पिलाने के बाद आंगन में खेलने के लिए बच्ची को छोड़ा था अकेला.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 19, 2019, 1:29 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला, जिससे बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई.

नवजात बच्ची के परिजन

जानकारी के अनुसार, मां ने दूध पिलाने के बाद बच्ची को खेलने के लिए घर के आंगन में अकेला छोड़ दिया और खुद कपड़े धोने चली गई. दस महीने की बच्ची आंगन में खेलते हुए कोने पर बंधे पालतू कुत्ते के पास धीरे-धीरे घुटनों के बल चलती हुई पहुंच गई.

इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को झपटा मारकर अपनी ओर खींच लिया और उसके सिर पर अपने दांत गड़ा दिए. बच्ची की मां ने दौड़कर उसे कुत्ते से छुड़ाया. शोर मचाने पर गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और बच्ची को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

बच्ची की जांच करने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details