मंडी: जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में तीन नवंबर को मंडी पुलिस ने रिवालसर चौकी के तहत एक व्यक्ति को 3.277 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में थुनाग के एक व्यक्ति के साथ चरस का संबंध बताया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थुनाग के खुरशीराम को गिरफ्तार गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर 19 दिसंबर तक रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की वित्तीय जांच की जा रही है और अर्जित संपत्तियों का भी ब्यौरा खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के काले कारोबार में उनके साथ और कौन लोग संलिप्त है इसकी भी जांच की जा रही है.