हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में गाड़ी ने 82 वर्षीय चेतराम को मारी टक्कर, मौत - car accidents karsog

भंथल के पास पुनी लिंक रोड में शाई के पास पैदल चल रहे चेतराम (82) को एक गाड़ी टक्कर मार दी. इससे चेतराम को गंभीर चोटें आ गई और उन्हें सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया. वहीं, रास्ते में अलसिंडी के पास बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.

road accident
कार की टक्कर में आदमी की मौत

By

Published : May 6, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:41 AM IST

करसोग/मंडी: करसोग में गाड़ी से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. यहां एक चालक ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी आईजीएमसी को ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को भंथल के पास पुनी लिंक रोड में शाई के पास पैदल चल रहे चेतराम (82) को एक गाड़ी एचपी 30 ए 1235 ने टक्कर मार दी. इससे चेतराम को गंभीर चोटें आ गई और उन्हें सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया. वहीं, रास्ते में अलसिंडी के पास बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए वापिस करसोग सिविल अस्पताल लाया गया. बुजुर्ग चेतराम निजी कार्य से भंथल गया था, जहां से वह पैदल वापस अपने घर आ रहा था. पुनी रोड में शाई नाम जगह पर करसोग की तरफ आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. गाड़ी को चालक तेज राम निवासी बाओग गांव चला रहा था.

वीडियो

वहीं, इसके बाद घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने थाना करसोग को फोन पर मामले की सूचना दी. इस पर करसोग थाना के एएसआई अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

एएसआई अमरजीत सिंह ने कहा कि एमओ करसोग ने सूचना दी कि दो लोगों को एक्सीडेंट केस में अस्पताल लाया गया है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि तेजराम ने लापरवाही से रास्ते में चल रहे चेतराम को टक्कर मारी. चेतराम को आईजीएमसी को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तेजराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरोना केसिज आने के बाद क्या कदम उठा रहा है मंडी प्रशासन ?

Last Updated : May 7, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details