मंडी:सुंदरनगर उपमंडल के धारंडा गांव में 31 वर्षीय एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त के साथ रात को कमरे में सोया था और सुबह मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि धारंडा गांव में एक पुरूष की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.