सरकाघाट:पुलिस थाना हटली में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई भगा कर ले गया है. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कर लड़की की तलाश करने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिता ने हटली पुलिस थाना में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की दर्ज करवाई रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस - सरकाघाट न्यूज
पुलिस थाना हटली में एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार परलाद सिंह निवासी बारस ने थाना हटली में अपनी शिकायत में कहा कि गुरुवार को वह और उनकी पत्नी खेतों में काम करने के लिए गए हुऐ थे. उनकी नाबालिग बेटी की उम्र16 साल है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है. वह घर पर अकेली थी. जब शाम को वह खेतों से काम करने के बाद घर लौटे तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी. उन्होंने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया.
परलाद सिंह ने पुलिस थाना हटली में अपनी बेटी की घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है.