हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत, धर्मपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज - Dharmpur Police

धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत में पांव फिसलने से एक व्यक्ति खाई में जा गिरा. खाई में गिरने से स्थानीय निवासी रघु राम की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन रघु राम की तब तक मौत हो चुकी थी.

person died
गिरने की हुई व्यक्ति की मौत.

By

Published : May 27, 2020, 10:01 AM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत में पांव फिसलने से एक व्यक्ति खाई में जा गिरा. खाई में गिरने से स्थानीय निवासी रघु राम की मौत हो गई. मंगलवार शाम 6 बजे के करीब रघु राम दिहाड़ी व मजदूरी करके घर का सामान लेकर अपने घर जा रहा था. खैलग मोड़ के पास से गुजरते हुए रघु का पांव फिसल गया. पांव फिसलने से रघु सड़क के नीचे खाई में गिर गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन रघु राम की तब तक मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने हादसे के बारे में धर्मपुर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं.

बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो अविवाहित बेटे छोड़कर गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने की है. उन्होंने कहा पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details