हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 8 नवंबर को गाड़ी ने कुचला था व्यक्ति, आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर - himachal pradesh news

8 नवंबर को करसोग में एक सड़क हादसा पेश आया था. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया था. हादसे के बाद से ही कार चालक लापता है. लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.. (Person crushed by car in Karsog)

Person crushed by car in Karsog
Person crushed by car in Karsog

By

Published : Nov 21, 2022, 5:24 PM IST

करसोग:हिमाचल के करसोग में एक तेज स्पीड गाड़ी ने 8 नवंबर को देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने जांच तेज करते हुए कई चालकों से पूछताछ की है, लेकिन अभी भी व्यक्ति को कुचलने वाली गाड़ी का कोई सुराख हाथ नहीं लगा है. इसको देखते हुए पुलिस अब कई अन्य वाहन चालकों को थाने बुलाकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास करेगी. (Person crushed by car in Karsog)

बता दें कि 8 नवंबर को देर रात करसोग मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर खनेयोल बगड़ा के बगेल मोड़ के समीप देर शाम सड़क पर तेज गति से दौड़ रही गाड़ी ने एक अधेड़ व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया था. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद कई और वाहन भी स्पॉट पर से निकले. ऐसे में अब मामला काफी पेचीदा बनता जा रहा है. गाड़ी से कुचल कर हुए व्यक्ति की पहचान भोला दत्त, पुत्र इंद्र शरण, उम्र करीब 44 वर्ष, गांव चट्ठा, करसोग के रूप में हुई है. (road accident in karsog)

इस मामले पर पुलिस ने धारा 304 ए में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि व्यक्ति को किसी तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहन ने ही टक्कर मारी है. जिसमें सबूत के तौर पर सड़क पर गाड़ी के टायर के निशान मौके पर मौजूद थे. ऐसे में पुलिस टायर के निशान के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर (DSP Gitanjali Thakur) का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है. इस कड़ी पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. जिसके लिए कई वाहन चालकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: मंडी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, हमलावर बाप-बेटे गिरफ्तार, 1 फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details