हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में दो महीने बाद मिली ऑटो चलाने की अनुमति, एक समय पर बैठेंगी सिर्फ दो सवारियां - ऑटो रिक्शा

प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से करसोग में करीब 60 दिनों से ऑटो रिक्शा के पहिए थमे हुए थे, जिससे ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी चलाने का संकट पैदा हो गया था. प्रशासन ने परेशानी को देखते हुए शर्तों के साथ ऑटो चलाने की अनुमति दी है.

Auto in karsog
करसोग में दो महीने बाद मिली ऑटो चलाने की अनुमति

By

Published : May 25, 2020, 5:13 PM IST

मंडी/करसोग: जिला के करसोग में ऑटो चलाने की अनुमति मिल गई है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पिछले दो महीनों से जारी लॉकडाउन की वजह से यातायात के हर साधन बंद थे. ऐसे में ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. सोमवार को ऑटो चलाने की अनुमति मिलने के बाद ऑटो ऑपरेटर युनियन ने सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया है.

प्रशासन ने ऑटो चालकों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए एक समय में दो ही सवारियां बिठाने की अनुमति दी है. प्रशासन से अनुमति मिलते ही चालकों ने पहले ऑटो को सेनिटाइज किया इसके बाद अब पहले की तरह करसोग के 20 किलोमीटर के दायरे में ऑटो दौड़ते हुए नजर आने लगे हैं. इससे करसोग के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है. परिवहन सेवा बंद होने के कारण लोग ऑटो के माध्यम से आसानी से अब बाजार आ और जा सकेंगे.

वीडियो

करसोग में 35 ऑटो

करसोग में कुल 35 ऑटो हैं. जो करसोग से सनारली, भन्थल, कामाक्षा सहित आसपास के क्षेत्रों में चलते हैं, ऐसे में इन ऑटो मालिकों के परिवार का गुजारा इसी से चलता है. करसोग के साथ बसे क्षेत्रों के लोगों के पास ऑटो ही बाजार आने और जाने का माध्यम है, ऐसे में ऑटो सेवा फिर शुरू होने से लोगों की भी अब बड़ी सुविधा मिलेगी.

ऑटो चालकों सहित सवारियों को सरकार की एडवाइजरी की पालना करनी होगी. ऑटो में बैठते समय सवारियों के साथ-साथ ऑटो चालक को भी मास्क पहनना होगा. इसके अतिरिक्त ऑटो चालक अनुमति से अधिक सवारियां नहीं बिठा सकता है. अगर कोई भी चालक नियमों की अनुपालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

करसोग ऑटो ऑपरेटर युनियन के कोषाध्यक्ष बोधराज ने ऑटो चलाने की अनुमति देने के लिए सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि ऑटो में दो ही सवारियां बिठाने की अनुमति मिली है. इन आदेशों की पालना की जाएगी. ऑटो को चलाने से पहले और बाद में सही तरह से सेनिटाइज किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details