हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला-करसोग मार्ग पर बिना सूचना दिए ब्लास्ट कर उड़ा दिया पहाड़, सर्द रात में परेशान होते रहे लोग

शिमला-करसोग मार्ग पर सफर करने वालों पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भारी पड़ गई. यहां कलंगार के समीप सड़क के मोड़ को खोलने के लिए लोगों को बिना सूचना दिए ही बुधवार रात करीब 8 बजे पहाड़ को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया, जिसका मलबा सड़क आ गिरा. इससे यहां लंबा जाम लग गया. लोगों को कई घंटे कड़ाके की सर्दी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

road closure in karsog
road closure in karsog

By

Published : Jan 7, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 9:45 AM IST

करसोग: उपमंडल में शिमला-करसोग मार्ग पर सफर करने वालों पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भारी पड़ गई. यहां कलंगार के समीप सड़क के मोड़ को खोलने के लिए लोगों को बिना सूचना दिए ही बुधवार रात करीब 8 बजे पहाड़ को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया, जिसका मलबा सड़क आ गिरा. इससे यहां लंबा जाम लग गया. लोगों को कई घंटे कड़ाके की सर्दी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रात 12 बजे तक भी जब सड़क को ट्रैफिक के लिए क्लियर नहीं किया गया तो लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा भी निकाला. इसके बाद भी लोगों को जब सड़क खुलने की कोई संभावना नजर नहीं आई तो मजबुरन करसोग की ओर जाने वाले लोगों को कलंगार से वापस माहोटा पहुंचना पड़ा.

वीडियो.

यहां से फिर गाड़ियों को कच्ची सड़क से होकर वाया जस्सल-धुन्धन से निकाला गया. इसी तरह से शिमला की ओर जाने वाले लोगों को वापस पहले अलसिंडी पहुंचना पड़ा, इसके बाद गाडियों को वाया धुन्धन- जस्सल होकर निकाला गया. हालांकि रात 10 बजे इसकी सूचना स्पॉट पर से ही पीडब्ल्यूडी के करसोग डिवीजन को भी दी गई, लेकिन लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

हैरानी की बात ये है कि ब्लास्टिंग से सड़क बन्द होने की लोगों को पहले कोई सूचना ही नहीं दी गई थी और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क अवरुद्ध होने के लिए कोई साइन बोर्ड लगा रखे हैं. लोगों को स्पॉट पर पहुंचने के बाद ही सड़क अवरुद्ध होने का पता चलता है. सड़क को चौड़ा करने में बरती जा रही इस लापरवाही के कारण लोगों को रोजाना ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

फोटो.

शिमला-करसोग मार्ग पर तत्तापानी से चुराग के बीच इन दिनों मोड़ खोलने का कार्य चल रहा है, लेकिन बिना सूचित किए ब्लास्टिंग से उड़ाए जा रहे पहाड़ों की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बेकार में ही काटना पड़ा 10 से 12 किलोमीटर का सफर

बुधवार रात को भी सड़क अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को कच्ची सड़क से होकर बेकार में ही करीब 16 किलोमीटर का सफर करना पड़ा, जबकि कलंगार के समीप जिस जगह पर कार्य हो रहा है, यहां से अलसिंडी की दूरी करीब 4 किलोमीटर है. ऐसे में मोड़ को चौड़ा करने में बरती गई लापरवाही की वजह से लोगों को 10 से 12 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटकर समय और पैसा दोनों बर्बाद करना पड़ा. उस पर परेशानी अलग से झेलनी पड़ी.

करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है की इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बारे में ठेकेदार को सावधानी बरतने के भी आदेश दिए जा रहे हैं. जाम में फंसे स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कि करीब आठ बजे से सड़क बंद है. दोनों ओर बहुत सी गाड़ियां खड़ी है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details