करसोग/मंडी:इस बार बहुत कम बरसात होने के बाद भी करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की हालत सुधारने में फिसड्डी रहा है. उपमंडल में सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसा ही एक मामला स्यांज स्यांजली वाया गनु सड़क का सामने आया है.
ये सड़क भूस्खलन के कारण पिछले तीन महीनों से बंद है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही ठप होने के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. खासकर क्षेत्र में इन दिनों सब्जियों का सीजन पीक पर है. खेतों में बीन सहित शिमला मिर्च, टमाटर व अन्य सब्जियों की फसल तैयार है, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने के कारण किसानों को अपने उत्पाद मंडियों में पहुंचना मुश्किल हो गया है. इस वजह से अब किसानों को फसल खेतों में ही सड़ने का भी डर सताने लगा है.
ऐसे में रोजी रोटी पर आए संकट को देखते हुए गुस्साए लोग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता के पास पहुंचे और सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द से जल्द बहाल करने का अल्टीमेटम दिया. लोगों ने अवगत करवाया कि किस तरह सड़क बंद होने से किसानों और बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सड़क को बहाल करने में बरती जा रही सुस्ती पर भी नाराजगी दिखाई.
उधर, पीडब्ल्यूडी ने लोगों को जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पिछले दिनों ऐसा एक मामला करसोग से कोटलु सड़क का मरम्मत कार्य न होने का सामने आया था.