हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

तुंगल की जनता ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रिक्त पदों को भरने की लगाई गुहार

By

Published : Jul 22, 2021, 8:24 PM IST

तुंगल क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कोटली तहसील में लंबे अरसे से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दीपक शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिलाधीश मंडी के माध्यम से भी लगभग एक महीना पहले सरकार को ज्ञापन दिया था. परंतु सरकार ने मौन धारण कर लिया है और अपनी आंखे बंद कर ली है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार संवेदनशीलता नहीं हुई. तो आने वाले दिनों में यह संघर्ष सरकार के खिलाफ आंदोलन का रूप धारण कर लेगा.

People of Tungal sit in protest against the state government
फोटो

मंडी:तुंगल क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कोटली तहसील में लंबे अरसे से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीरवार को स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोटली बाजार में सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि कोटली तहसील में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व आठ पटवार सर्कल में पटवारियों और फील्ड कानूनगो के पद पिछले कई महीनों से खाली पड़े हैं, जिस कारण आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि स्थानीय जनता की इस समस्या को सरकार के संज्ञान में लाने के लिए विभिन्न मंचों से यह मामला उठाया गया. यहां तक की स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी अपने स्तर पर प्रयास किए है. पूर्व सैनिक विभाग अन्य संस्थाओं ने इस बारे में प्रयास किए परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

दीपक शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिलाधीश मंडी के माध्यम से भी लगभग एक महीना पहले सरकार को ज्ञापन दिया था. परंतु सरकार ने मौन धारण कर लिया है और अपनी आंखें बंद कर ली है. प्रदेश सरकार इस समस्या के प्रति मुक व बहरी बनी हुई है. इसके निपटारे में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है और ना है जनता की पीड़ा के साथ कोई संवेदना सरकार को हो रही हैं.

इसलिए स्थानीय लोगों के आह्वान पर तुंगल क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ मजबूरन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. दीपक शर्मा ने कहा की सरकार को तुंगल क्षेत्र की अनदेखी भारी पड़ेगी. उन्होंने कड़े चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार अब भी मूकदर्शक बनी रही और लोगों की इस समस्या के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई दी तो आने वाले दिनों में यह संघर्ष सरकार के खिलाफ आंदोलन का रूप धारण कर लेगा.

ये भी पढ़ें-खुद तालाब की सफाई में जुटे एसडीएम काजा, पर्यटकों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details