मंडी:तुंगल क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कोटली तहसील में लंबे अरसे से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीरवार को स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोटली बाजार में सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि कोटली तहसील में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व आठ पटवार सर्कल में पटवारियों और फील्ड कानूनगो के पद पिछले कई महीनों से खाली पड़े हैं, जिस कारण आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि स्थानीय जनता की इस समस्या को सरकार के संज्ञान में लाने के लिए विभिन्न मंचों से यह मामला उठाया गया. यहां तक की स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी अपने स्तर पर प्रयास किए है. पूर्व सैनिक विभाग अन्य संस्थाओं ने इस बारे में प्रयास किए परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.