हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली से दिल्ली तक पैदल शांति यात्रा पर निकले तिब्बती, सरकार के समक्ष रखेंगे ये मांग - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

मनाली से दिल्ली के लिए शांति यात्रा पर निकले तिब्बती समुदाय के तीन लोगों का शनिवार को मंडी पहुंचने पर तिब्बतियन समुदाय की ओर से स्वागत किया गया. इस यात्रा में तिब्बतियन समुदाय के छेरिंग वांगड़ू, छेरिंग धुनडूप और छुंगडक शामिल हैं.

Tibetan community started peace march
Tibetan community started peace march

By

Published : Sep 26, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:43 PM IST

मंडी: मनाली से दिल्ली के लिए शांति यात्रा पर निकले तिब्बती समुदाय का शनिवार को मंडी पहुंचने पर तिब्बतियन समुदाय की ओर से स्वागत किया गया. इस यात्रा में तिब्बतियन समुदाय के छेरिंग वांगड़ू, छेरिंग धुनडूप और छुंगडक शामिल हैं. मंडी जिला के तिब्बतियन समुदाय के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने कहा कि मनाली से दिल्ली के लिए शांति यात्रा पर निकले लोगों का मंडी पहुंचने पर तिब्बतियन समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने कहा कि तिब्बती समुदाय की शांति यात्रा मनाली मंडी से होते हुए दिल्ली तक पैदल तय की जाएगी और तिब्बतियन समुदाय भारत सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखेगा. उन्होंने कहा कि शांति यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि दलाई लामा को तिब्बत जाने की अनुमति दी जाए.

वीडियो.

चीनी सरकार व तिब्बत सरकार आपस में बातचीत करें और पंचम लामा को उनके अनुयायियों को जिनको चीन ने कैद किया हुआ है, उन्हें जल्द रिहा किया जाए. इन तीन मांगों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और तिब्बती समुदाय को पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना नहीं किया जाएगा।

बता दें कि एक सितंबर को मनाली से दिल्ली तक शांती यात्रा के लिए निकले हैं. तिब्बती समुदाय के यह तीनों नागरिक पैदल ही दिल्ली पहुंचेंगे और भारत तिब्बत मैत्री संघ व तिब्बती समुदाय की तीन मुख्य मांगों को भारत सरकार के समक्ष रखेंगे. इस मौके पर तिब्बतियन समुदाय के सचिव दिनेश व हरविंद्र सिंह और तिब्बतियन समुदाय के लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:कैबिनेट मीटिंग: विधायक निधि को मंजूरी, PM मोदी के दौरे पर प्रेजेंटेशन

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details