हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुविधा नहीं होने से इस गांव के लोग परेशान, कंधे पर बैठाकर मरीजों को पहुंचाना पड़ता है अस्पताल - problems due to lack of road

सरकाघाट ग्राम पंचायत रोपड़ी के गांव रछोट के लोगों सड़क के आभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. यहां के लोगों को सड़क सुविधा नहीं होने के चलते इस गांव के सैकड़ों लोगों रोजाना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में इस गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तो ग्रामीणों को चार किलोमीटर पैदल पालकी पर उठाकर उनके शव को घर तक पहुंचाना पड़ा.

Breaking News

By

Published : Mar 3, 2021, 5:09 PM IST

मंडी: सरकाघाट ग्राम पंचायत रोपड़ी के गांव रछोट के लोगों को आज भी सड़क के आभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. यहां के लोगों को सड़क सुविधा नहीं होने के चलते इस गांव के सैकड़ों लोगों रोजाना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जान पर तो तब बन जाती है जब किसी बीमार को या बुजुर्ग को गांव तक लाना या अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है. हाल ही में इस गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तो ग्रामीणों को चार किलोमीटर पैदल पालकी पर उठाकर उनके शव को घर तक पहुंचाना पड़ा.

सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के द्वारा गांव के लिए एक सड़कनुमा रास्ता भी बनाया गया था मगर इसपर वाहन चलाना तो दूर इस पर लोगों को चलने में भी मुश्किल हो जाती है. लोगों को आज भी सामान सिर पर उठाकर ले जाना पड़ता है. यहां के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं और कोई भी उनकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है.

ग्रामीणों ने की सड़क की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा बार-बार स्थानीय विधायक और प्रधान के पास सड़क की मांग रखी गई, मगर किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी. इसके उपरांत बड़ी मुश्किल से गांव वालों ने अपने पैसे इकट्ठे करके एक छोटी सी सड़क निकाली गई परंतु उस सड़क की इतनी दयनीय हालत है कि इसमें गाड़ी तो दूर की बात इंसानों का चलना मुश्किल है. अगर कोई गांव का व्यक्ति बीमार हो जाए या किसी की अस्पताल में मृत्यु हो जाए तो घर तक चारपाई पर ले जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है.

सरकार और प्रशासन को चेतावनी

लोगों ने रोश जताते हुए कहा कि हर बार लोगों को झूठे आश्वासन देकर वोट लिए जाते हैं और बाद में कोई लोगों की सुध नहीं लेता. ग्रामीणों में नरेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, शिवाजी, बलवंत शर्मा, रणजीत शर्मा, आदि ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनके गांव के लिए सड़क नहीं बनी तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे.

ग्राम प्रधान ने सड़क बनवाने का किया वादा

उधर, इस बारे में पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार का कहना है कि यह बात सही है कि इस गांव की जनता को सड़क के आभाव में कई दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा हाल ही में वह प्रधान बने हैं और अब उनकी पूरी प्राथमिकता रहेगी कि इस गांव के लिए सड़क बनाई जाए.

ये भी पढ़े:-कसौली: सरकारी संपत्ति और जेसीबी को शरारती तत्वों ने पहुंचाया नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details