मंडीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का छोटी काशी मंडी में व्यापक असर देखने को मिला. मंडी शहर में 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाईटों को पूरी तरह से बंद कर दिया और लोग बालकोनी व घरों की छतों पर निकलकर प्रकाश पर्व मनाते हुए नजर आए.
किसी ने दीए जलाए तो किसी ने मोमबतियां जलाई. किसी ने मोबाईल फोन की लाईट ऑन की तो किसी ने टॉर्च की रोशनी से समर्थन किया.