हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के आह्वान पर रोशन हुई छोटी काशी, मंडी पुलिस ने भी दिखाई एकजुटता - mandi police

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का छोटी काशी मंडी में भरपूर समर्थन देखने को मिला. लोगों ने मोमबतियों से लेकर मोबाईल फोन की लाईट और टॉर्च की रोशनी से कोरोना के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया. इसके साथ मंंडी पुलिस प्रशासन के कर्मियों ने 9 बजते ही थानों की सभी लाईटों को बंद किया और उसके बाद दीए व मोमबतियां जलाकर इसका पालन किया.

mandi at 9pm
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रोशन हुई छोटी काशी मंडी

By

Published : Apr 6, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:44 AM IST

मंडीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का छोटी काशी मंडी में व्यापक असर देखने को मिला. मंडी शहर में 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाईटों को पूरी तरह से बंद कर दिया और लोग बालकोनी व घरों की छतों पर निकलकर प्रकाश पर्व मनाते हुए नजर आए.

किसी ने दीए जलाए तो किसी ने मोमबतियां जलाई. किसी ने मोबाईल फोन की लाईट ऑन की तो किसी ने टॉर्च की रोशनी से समर्थन किया.

वीडियो

वहीं, मंडी शहर की पुलिस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान का पालन करती हुई नजर आई. पुलिस कर्मियों ने 9 बजते ही थानों की सभी लाईटों को बंद किया और उसके बाद दीए व मोमबतियां जलाकर इसका पालन किया. इसके बाद पुलिस कर्मी गश्त के लिए रवाना हुए.

पढ़ेंः 'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details