मंडी: चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को लुभाने का खूब प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur on Himachal day ) ने 75वें हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को तीन बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा में हिमाचल दिवस पर की गई तीन बड़ी घोषणाओं का उनके गृह क्षेत्र मंडी की जनता ने स्वागत किया है.
लोगों का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री ने पैंशन 60 वर्ष से ऊपर सभी को बिना आय सीमा के लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया. अब गांव के लोगों को और राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करना सराहनीय फैसला है. इसके साथ ही लोगों वे फिर से जायराम सरकार की सत्ता में वापसी कामना की है.