हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर की घोषणाओं का लोगों ने किया स्वागत, कहा: जब बिजली-पानी अपना, तो क्यों दें पैसा - सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाएं

चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को लुभाने का खूब प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur on Himachal day ) ने 75वें हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को तीन बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा में हिमाचल दिवस पर की गई तीन बड़ी घोषणाओं का उनके गृह क्षेत्र मंडी की जनता ने स्वागत किया है.

People of Mandi on Announcements of CM Jairam
सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाओं का लोगों ने किया स्वागत.

By

Published : Apr 15, 2022, 7:28 PM IST

मंडी: चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को लुभाने का खूब प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur on Himachal day ) ने 75वें हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को तीन बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा में हिमाचल दिवस पर की गई तीन बड़ी घोषणाओं का उनके गृह क्षेत्र मंडी की जनता ने स्वागत किया है.

लोगों का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री ने पैंशन 60 वर्ष से ऊपर सभी को बिना आय सीमा के लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया. अब गांव के लोगों को और राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करना सराहनीय फैसला है. इसके साथ ही लोगों वे फिर से जायराम सरकार की सत्ता में वापसी कामना की है.

सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाओं का लोगों ने किया स्वागत.

बता दें कि इससे पहले 25 जनवरी को ही मुख्यमंत्री ने 60 यूनिट तक ही बिजली खर्च पर बिल माफ करने की बात कही (Announcements of CM Jairam thakur) थी. लेकिन, अब इसे भी बढ़ा दिया गया है. हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ने एक और ऐलान किया कि प्रदेश की सरकारी बसों में अब महिलाओं का आधा ही किराया (Concession for women in HRTC) लगेगा. जिसका महिलाओं सहित सभी वर्गों ने स्वागत किया है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी का भी कोई बिल नहीं आएगा. सरकार ने इसे भी माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें:DHARAMSHALA: जंगल की आग रोकने के लिए बनाई 18 टीमें, अब तक 62.5 हेक्टेयर एरिया चढ़ा आग की भेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details