हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी नगर निगम चुनाव पर खास रिपोर्ट: इंदिरा मार्केट की हालत खराब, सुनिए क्या कहती है जनता

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में 7 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंडी शहर के वार्ड नंबर 11, 10 और 9 के लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की और उनकी समस्याएं जानी. देखें ये खास रिपोर्ट.

By

Published : Apr 5, 2021, 6:12 PM IST

Published : Apr 5, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:50 PM IST

नगर निगम चुनाव मंडी 2021
नगर निगम चुनाव मंडी 2021

मंडी: हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में 7 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं. मंडी नगर निगम की बात की जाए तो यहां से बीजेपी-कांग्रेस 15-15, आम आदमी पार्टी 13, सीपीआईएम दो प्रत्याशियों के साथ मैदान में है. वहीं, 30 आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन नगर निगम में प्राथमिकता के आधार पर होने वाले विकास कार्य पर लोगों की राय जानी.

इंदिरा मार्केट की हालत दयनीय

वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक शर्मा का कहना है कि शहर के बीचो-बीच बनी इंदिरा मार्केट की हालत बहुत ही दयनीय है और प्राथमिकता के आधार पर इस मार्केट का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट के जीर्णोद्धार से पर्यटन अलावा व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं उन्होंने शहर को पार्किंग की समस्या व तारों के जंजाल से छुटकारा दिलाने की भी मांग की.

वीडियो.

इंदिरा मार्केट मे लाइट की व्यवस्था

वार्ड नंबर 9 निवासी का कहना है कि शहर के बीचो-बीच बनी इंदिरा मार्केट छोटी काशी मंडी को चार चांद लगा देती है, लेकिन रात के समय इंदिरा मार्केट खुद अंधेरे के साए में गुम हो जाती है. उन्होंने मांग की है कि इंदिरा मार्केट के लाइट का प्रबंध किया जाए. इंदिरा मार्केट में लोगों के टहलने व बच्चों के खेलने के लिए गार्डन की भी मांग उठाई है.

मंडी में पार्किंग की समस्या

वार्ड नंबर 11 निवासी गौरव चोपड़ा का कहना है कि नगर निगम बनने के बाद मंडी में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई जाए. वहीं, शहर के विभिन्न भागों में लटकती तारों का भी समाधान जल्द होना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बनाए गए फुटपाथ काफी तंग है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर चौड़ा किया जाना चाहिए, ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियां ना हो.

पढ़ें:3 आईएएस अफसरों की घर वापसी, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

पढ़ें:आज से स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक बिना लेट फीस के होंगे आवेदन

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details