सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत खिलड़ा के ग्रामीण पिछले पांच दिनों से पानी की सप्लाई न होने से परेशान हैं.
लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बच्चों की स्कूल ड्रेस धोने, रोटी बनाने के लिए और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था बन गई है. शुक्रवार को महिला मंडल रड़ा-धारंडा का एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच विभाग के अधिषाशी अभियंता से मिला और ग्रामीणों को आ रही समस्या से अवगत करवा कर ज्ञापन सौंपा.
मामले की जानकारी देते हुए महिला मंडल रड़ा-धारंडा की प्रधान गीता पठानिया ने कहा कि खिलड़ा पंचायत के कई गांव में लोगों को सर्दियों के दिनों में भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार आईपीएच विभाग को भी शिकायत दी गई है, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग सुंदरनगर से मांग की है कि समस्या का जल्द से जल्द हल कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाए.