करसोग/ मंडी: कोरोना संकट की इस घड़ी में अब होम आइसोलेशन में रह रहे लोग पानी की समस्या से से जूझ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला करसोग के तहत सीहन्ज गांव से सामने आया है है. यहां पिछले दिनों कोरोना के नए मामले सामने आने पर ममलेश्वर महादेव युवक मंडल की टीम जब गांव में सेनिटाइजेशन करने पहुंची तो होम आइसोलेशन में रह रहे परिवार के पास घर के बाहर रखे गए बर्तनों में सेनिटाइजेशन तक के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था.
होम आइसोलेट परिवारों की बड़ी परेशानी
नलों में पानी नहीं आने से होम आइसोलेशन में रह रहे परिवार की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद परिवार के सदस्य आसपास के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों में भी पानी लेने के लिए घर से नहीं निकल पा रहे थे. इस मुश्किल घड़ी में गांव को सेनिटाइज करने आई ममलेश्वर महादेव युवक मंडल की टीम परिवार के लिए मसीहा बनी.
जल शक्ति विभाग को किया सूचित
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली के प्रधान युवराज ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत थाच थर्मी में कोरोना के मामले सामने आए थे. जिस पर युवक मंडल सीहन्ज गांव में होम आइसोलेशन में चल रहे परिवार के घर मास्क बांटने और सेनिटाइजेशन करने गया था. जहां गांव में सेनिटाइजेशन के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जल शक्ति विभाग करसोग को दी गई. जिसके बाद जल शक्ति विभाग ने गाड़ी भेजकर परिवार के घर पानी पहुंचाया.
सप्ताह में दो दिन होगी पानी की सप्लाई
जल शक्ति विभाग कोटलु सब डिवीजन के एसडीओ नीरज वैद्य का कहना है कि फोन पर सूचना मिलने के बाद पानी की गाड़ी भेजी गई थी. जहां तक नियमित सप्लाई की बात है तो ये क्षेत्र बहुत बड़ा है. इसलिए यहां सप्ताह में पानी की सप्लाई दी जाती है. उन्होंने कहा कि विभाग का पूरा प्रयास रहेगा की अब सप्ताह में दो बार लोगों को पानी की सप्लाई दी जाए.
ये भी पढ़े:सिरमौर की बेटी नेहा ने बढ़ाया मान, नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के लिए चयन