धर्मपुर: मंडी के धर्मपुर खण्ड कमेटी ने केंद्र सरकार के पारित किए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दस दिनों से दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध के समर्थन में आज धर्मपुर में प्रदर्शन किया.
किसानों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान बाजार में रैली निकाली गई और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों और बड़ी निजी कम्पनियों के हवाले करने के लिए तीन किसान विरोधी कानून संसद में अपने संख्या बल के आधार पर पारित किए हैं.