हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन, कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग

मोदी सरकार के पारित किए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दस दिनों से दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध के समर्थन में आज धर्मपुर में प्रदर्शन किया.

धर्मपुर में किसानों का प्रदर्शन
धर्मपुर में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 4:16 PM IST

धर्मपुर: मंडी के धर्मपुर खण्ड कमेटी ने केंद्र सरकार के पारित किए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दस दिनों से दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध के समर्थन में आज धर्मपुर में प्रदर्शन किया.

किसानों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान बाजार में रैली निकाली गई और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों और बड़ी निजी कम्पनियों के हवाले करने के लिए तीन किसान विरोधी कानून संसद में अपने संख्या बल के आधार पर पारित किए हैं.

इन कानूनों का देशभर के किसान विरोध कर रहे हैं. किसान दिल्ली में बीते दस दिनों से डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा हम किसानों के संघर्ष और जज्बे को सलाम करते हैं जो इस कड़ाके की ठंड में रात-दिन सड़कों पर डटे हैं.

किसान सभा के खंड अध्यक्ष रणतांज राणा ने कहा कि मोदी सरकार को जल्द ही किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए और तीनों किसान विरोधी, पूंजीपति और कॉरपोरेट घरानों के हिमायती कृषि कानूनों और बिजली विधयेक को वापस लेना चाहिए, जिसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.

Last Updated : Dec 5, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details