मंडी: जिला मंडी से बाहरी राज्यों को जाने वाले लोग जिला में वापसी पर अब क्वारंटाइन में नहीं रखे जाएंगे. बशर्ते वे बाहरी राज्यों में जाते व आते हुए कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतें. यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी. डीसी मंडी ने जिला के सभी लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
डीसी मंडी ने कहा कि मंडी से बाहर जाने वाले लोग अपना बचाव सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तरीके से वे इस बीमारी से संक्रमित न हों और न ही अपने साथ इस बीमारी को लेकर आएं. इसके लिए लोग मास्क पहन कर रखें, हाथों को सेनिटाइज करें. बार-बार हाथों को अच्छी तरह से धोएं, मिलते हुए उपयुक्त दूरी बना कर रखें और अपना काम निपटा कर सुरक्षित वापस जिला में आएं.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस तरह लोगों के स्वयं सुरक्षित रहने पर आने वाले समय में मंडी से बाहर जाकर वापस जिला में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं होगी. उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिदायतों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर लोग चाहे टैक्सी के माध्यम से जा रहे हैं, मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति या अन्य कार्यों से जा रहे हैं, उन्हें वापस आने पर क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं होगी.