हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर-कोटली एनएच 70 की हालत खराब, ये कहा अधिकारियों ने - Dharampur Kotli NH 70

जालंधर-मंडी वाया धर्मपुर-कोटली एनएच 70 की हालत बरसात के कारण खराब हो गई है. जहां लोग इसको लेकर परेशान है. वहीं, संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है लोग पानी की निकासी नहीं होने दे रहे. इस कारण समस्या हो रही है.

Dharmpur Kotli NH 70 condition worsened
एनएच 70 की हालत खराब

By

Published : Aug 19, 2020, 8:02 PM IST

धर्मपुर/मंडी:जालंधर-मंडी वाया धर्मपुर-कोटली एनएच 70 की हालत बरसात के कारण खराब हो गई है. इसके चलते मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों में बरसात का पानी भरा होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक शिवद्वाला में तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वहां पर साथ लगते घरों और दुकानों से निकलते समय कीचड़ के छींटे से कपड़े खराब हो जाते है.

पानी की निकासी नहीं

मुकेश कुमार, बलवीर सिंह, रोहित, दीपर, अंकु ठाकुर, अब्बु ठाकुर, सन्नी, रेखादेवी, अनुदेवी, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, अनिल वर्मा, सुनील आदि ने बताया सड़क की हालत बहुत खस्ता पड़ी हुई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा. एनएच होने के बावजूद यहां पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पैदल निकलना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क की हालत सुधारने की मांग की. जब इस बारे में एनएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता रसपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया लोग पानी की निकासी नहीं होने दे रहे हैं, जिसके कारण समस्या आ रही है. जब लोग पानी की निकासी के लिए जगह देगें तो ठीक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र तय, कोरोना संकट में होंगी 10 बैठकें

ये भी पढ़ें:सिरमौर में आरंभ हुआ देश का पहला कोविड-19 आयुष चिकित्सालय, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details