धर्मपुर/मंडी:जालंधर-मंडी वाया धर्मपुर-कोटली एनएच 70 की हालत बरसात के कारण खराब हो गई है. इसके चलते मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों में बरसात का पानी भरा होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक शिवद्वाला में तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वहां पर साथ लगते घरों और दुकानों से निकलते समय कीचड़ के छींटे से कपड़े खराब हो जाते है.
पानी की निकासी नहीं
मुकेश कुमार, बलवीर सिंह, रोहित, दीपर, अंकु ठाकुर, अब्बु ठाकुर, सन्नी, रेखादेवी, अनुदेवी, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, अनिल वर्मा, सुनील आदि ने बताया सड़क की हालत बहुत खस्ता पड़ी हुई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा. एनएच होने के बावजूद यहां पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पैदल निकलना मुश्किल हो गया है.