सरकाघाट: नागरिक अस्पताल सरकाघाट और पीडब्ल्यूडी दफ्तर के ठीक सामने सड़क पर पड़ा पेड़ हादसों को न्योता दे रहा है. ये पेड़ सड़क किनारे होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है.
सड़क किनारे पड़ा सूखा पेड़ दे रहा हादसों को न्योता, विभाग बना मूकदर्शक - हिमाचल न्यूज
पीडब्ल्यूडी दफ्तर के ठीक सामने सड़क पर पड़ा पेड़ हादसों को न्योता दे रहा है. ये पेड़ सड़क किनारे होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है.
सूखा पेड़
कई हफ्तों से सड़क किनारे पड़े इस सूखे पेड़ को उठाने की जहमत कोई नहीं उठा रहा. इस वजह से सड़क पर पैदल चलने वालों के साथ वाहन मालिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग इसे नहीं उठा रहा. लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के सहायक अभियंता राजेंद्र जुबलानी ने कहा सूखे पेड़ को जल्द ही सड़क से हटा दिया जाएगा.