हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी शहर के फुटपाथ पर अतिक्रमण, राहगीर परेशान - अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

मंडी शहर में दुकानदार आए दिन फुटपाथ पर अपना दुकान सजा रहे हैं. इससे राहगीरों को चलने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

people distressed due to encroachment on the pavement of Mandi
मंडी शहर के फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान

By

Published : Jan 9, 2021, 7:02 PM IST

मंडीः मंडी शहर में दुकानदार आए दिन फुटपाथ पर अपना दुकान सजा रहे हैं. इससे राहगीरों को चलने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. शहर के रामनगर, गांधी चौक पर बने फुटपाथ में दुकानदार रोजाना अपना सामान सजा रहे हैं.

दुकानदारों के फुटपाथ पर सामान सजाने से राहगीरों को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. शहर में कुछ एक ढाबा मालिकों ने एग्जॉस्ट फैन 5 से 6 फीट की उंचाई पर लगाए गए हैं. एग्जॉस्ट फैन से निकलने वाला धुंआ भी सीधा राहगीरों के मुंह पर लगता है.

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ढाबों के बाहर लगे एग्जॉस्ट फैन को पुलिस टीम भेजकर चैक करवाया जाएगा. यदि इसमें कोई कोताही बरती गई होगी तो नोटिस देने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो

शिकंजा कसने में नाकाम प्रशासन

इन दिनों शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. इससे फुटपाथ पर चलते समय राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम और प्रशासन इन दुकानदारों पर कोई शिकंजा नहीं कस रहा है.

ये भी पढ़ेंःDC मंडी ने किया EVM स्ट्रांग रूम सुदंरनगर का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details