करसोग:प्रदेश सरकार भले ही हर पंचायत मुख्यालय को सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन अभी भी इन सड़कों पर लोगों को बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. करसोग पंचायत मुख्यालय से तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा अभी तक नहीं शुरू की गई है. जिससे यहां की जनता परेशान है. इसको लेकर स्थानीय लोग शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैहरन सहित साथ लगती पंचायतों में हजारों की आबादी है, लेकिन पंचायत मुख्यालय के 16 साल पूर्व सड़क सुविधा से जुड़ने के बाद भी लोगों को तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. युवक मंडल नाग ककनों कई बार विभिन्न मंचों के माध्यम से पंचायत मुख्यालय से बस सेवा शुरू करने की मांग उठा चुका है. इस बारे में युवक मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व भाजपा सरकार के तत्कालीन परिवहन में मंत्री से भी मिला था. जिस पर जनहित को देखते हुए जल्द बस सेवा आरंभ करने का आश्वासन मिला था, लेकिन हैरानी की बात है परिवहन निगम ने इस पर कोई ही कार्रवाई अमल में नहीं लाई. इसके अतिरिक्त परिवहन निगम से भी स्थानीय जनता बार बार बस सेवा शुरू करने की मांग कर रही है, लेकिन लोगों की किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.
2007 में सड़क से जुड़ा था पंचायत मुख्यालय:मैहरन का नाग ककनो में स्थित पंचायत मुख्यालय वर्ष 2007 में सड़क सुविधा से जुड़ा था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहले चरण में सड़क निर्माण पर करीब 85 लाख खर्च किए गए थे. इसके बाद दूसरे चरण में वर्ष 2019 में सड़क को करीब 2 करोड़ की लागत से पक्का किया गया. ऐसे में सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा नहीं है. मैहरन सहित साथ लगती पंचायतों में बड़ी संख्या में कर्मचारी तहसील मुख्यालय में स्थिति विभिन्न विभागों में कार्यरत है. इसी तरह से स्कूल सहित कॉलेज के छात्रों को भी बस सेवा न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त किसानों और बागवानों को मंडियों तक उत्पाद पहुंचाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.