हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा की मांग, 16 सालों से ग्रामीण कर रहे इंतजार - करसोग में बस सेवा

करसोग तहसील मुख्यालय के लिए 16 सालों से बस सेवा अब तक शुरू नहीं हुई. स्थानीय लोग इसको लेकर शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद अब तक बस सेवा शुरू करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

karsog tour of MLA Deepraj
करसोग पहुंचे विधायक दीपराज

By

Published : Jul 30, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 9:13 PM IST

करसोग:प्रदेश सरकार भले ही हर पंचायत मुख्यालय को सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन अभी भी इन सड़कों पर लोगों को बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. करसोग पंचायत मुख्यालय से तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा अभी तक नहीं शुरू की गई है. जिससे यहां की जनता परेशान है. इसको लेकर स्थानीय लोग शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं की गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मैहरन सहित साथ लगती पंचायतों में हजारों की आबादी है, लेकिन पंचायत मुख्यालय के 16 साल पूर्व सड़क सुविधा से जुड़ने के बाद भी लोगों को तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. युवक मंडल नाग ककनों कई बार विभिन्न मंचों के माध्यम से पंचायत मुख्यालय से बस सेवा शुरू करने की मांग उठा चुका है. इस बारे में युवक मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व भाजपा सरकार के तत्कालीन परिवहन में मंत्री से भी मिला था. जिस पर जनहित को देखते हुए जल्द बस सेवा आरंभ करने का आश्वासन मिला था, लेकिन हैरानी की बात है परिवहन निगम ने इस पर कोई ही कार्रवाई अमल में नहीं लाई. इसके अतिरिक्त परिवहन निगम से भी स्थानीय जनता बार बार बस सेवा शुरू करने की मांग कर रही है, लेकिन लोगों की किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.

2007 में सड़क से जुड़ा था पंचायत मुख्यालय:मैहरन का नाग ककनो में स्थित पंचायत मुख्यालय वर्ष 2007 में सड़क सुविधा से जुड़ा था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहले चरण में सड़क निर्माण पर करीब 85 लाख खर्च किए गए थे. इसके बाद दूसरे चरण में वर्ष 2019 में सड़क को करीब 2 करोड़ की लागत से पक्का किया गया. ऐसे में सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा नहीं है. मैहरन सहित साथ लगती पंचायतों में बड़ी संख्या में कर्मचारी तहसील मुख्यालय में स्थिति विभिन्न विभागों में कार्यरत है. इसी तरह से स्कूल सहित कॉलेज के छात्रों को भी बस सेवा न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त किसानों और बागवानों को मंडियों तक उत्पाद पहुंचाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों दीपराज मैहरन पंचायत के मुख्यालय नाग ककनो पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय जनता ने विधायक को पंचायत प्रस्ताव सौंप कर तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की. जिस पर विधायक ने स्थानीय जनता को जल्द बस सुविधा आरंभ किए जाने का आश्वासन दिया.

'मैहरन पंचायत के नाग ककनों के लिए बस शुरू करने का मामला परिवहन निगम से उठाया गया है. इसके बाद भी अगर बस सेवा शुरू नहीं होती है तो, लोगों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा. जनता से तहसील मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा करने की मांग उठाई है. इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.' :- दीपराज, विधायक

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बस, लोगों ने ऐसे मनाया जश्न, सरकार का जताया आभार

Last Updated : Jul 30, 2023, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details