हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भांबला चौक पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना - हिमाचल न्यूज

सरकाघाट क्षेत्र के तहत भांबला चौक पर स्थानीय व्यापार मंडल और लोगों ने एक सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग है. इससे दर्जनों दुकानदारों और ऑटोमोबाइल आदि का काम करने वाले लोगों को भी बार-बार खड्ड का रुख करना पड़ता है, जो यहां 500 मीटर दूरी पर है.

भांबला चौक
भांबला चौक

By

Published : Oct 14, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:14 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट क्षेत्र के तहत भांबला चौक पर स्थानीय व्यापार मंडल और लोगों ने एक सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग है. भांबला चौक से मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर के लोगों का एक दूसरे जिले में अधिक आना-जाना रहता है. ऐसे में भांबला चौके पर कोई भी सार्वजनिक शौचालय न होने के चलते लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ती है. इससे दर्जनों दुकानदारों और ऑटोमोबाइल आदि का काम करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस स्थान पर कई छोटी-छोटी औद्योगिक इकाईयां भी हैं, जिसके चलते यहां पर सार्वजनिक शौचालय का होना बहुत जरूरी है, लेकिन सालों बाद भी यहां कोई शौचालय नहीं है. ऐसे में यहां के लोगों में सरकारों के खिलाफ भारी रोष है. इसके साथ ‌ही यह बसें भी रुकती हैं.

सरकाघाट, मंडी, मनाली, घुमारवीं, शिमला, चंडीगढ़ के लिए यहां कुछ देर रुकने के बाद ही बसें आगे जाती हैं, लेकिन शौचालय न होने के कारण यात्रियों को भी परेशानी होती है. व्यापार मंडल भांबला चौक प्रधान करतार सिंह ठाकुर, सचिव अभिषेक ने मांग उठाई है कि यहां पर लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details