सरकाघाट/मंडी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा (Community Health Center Baldwara) में बाकी सभी स्वास्थ्य सेवाएं (health services) संतोशजनक चल रही हैं. मगर देखा गया कि यहां पर आंखों का इलाज करने वाला कोई नहीं है. करीब तीन सालों से नेत्र रोगों (eye diseases) से ग्रसित लोगों को यहां पर चेक करने वाला कोई नहीं है और उनको इलाज करवाने के लिए अब 50 से 60 किलोमीटर दूर हमीरपुर, बिलासपुर या मंडी जाना पड़ रहा है.
खासतौर पर क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों को तो बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. पंजीकरण काउंटर पर लोग पर्ची बनवाकर जब आंखों की ओपीडी (Eye OPD) पर जाते हैं तो हमेशा ताला लटका रहता है. ऐसे में लोग बैरंग (बिना काम हुए) लौट जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन साल हो गए, यहां पर आंखों का कोई इलाज नहीं हो रहा है. ऐसे में नेत्र रोगों के छोटे छोटे रोगों के इलाज के लिए दूर दूर जाना पड़ता है.