हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में दिवाली मनाने की अनूठी परंपरा, आज भी जिंदा है सालों पुरानी देव संस्कृति - सामूहिक दिवाली करसोग न्यूज

करसोग के सुई गांव में आज भी सामुहिक दिवाली की दीर्घकालीन परंपरा को जीवित है. सुंई वासी अपनी पुरानी परंपराओं, रीति-रिवाज के मुताबिक गींहनाग के रथ की उपस्थिति में रातभर दिवाली का आयोजन करते हैं. दिवाली की रात को सामूहिक दिवाली के इस आयोजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

सामूहिक दिवाली करसोग
सामूहिक दिवाली करसोग

By

Published : Nov 16, 2020, 4:28 PM IST

करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी पांगणा से करीब दो किलोमीटर दूर खलेडी खड्ड के तट पर बही-सरही धार के आंचल में बसे एक छोटे से गांव सुई में आज भी सामुहिक दिवाली की दीर्घकालीन परंपरा को जीवित है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सुंई गांव की आबादी करीब 300 है. सुंई गांव में दिवाली मनाने की परंपरा अनूठी है. देश प्रदेश भर में जहां लोग अपने-अपने घरों में दिवाली का आयोजन करते हैं. वहीं, सुंई वासी अपनी पुरानी परंपराओं, रीति-रिवाज के मुताबिक गींहनाग के रथ की उपस्थिति में रातभर दिवाली का आयोजन करते हैं.

दिवाली की रात को सामूहिक दिवाली के इस आयोजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सुंई निवासी सेवानिवृत कानूनगो अगरसिंह का कहना है कि दीपावली के इस अवसर पर पहले-पहल देवता के देवलु अपने-अपने घरों से रोटियां लाकर रात्रि भोजन करते थे. धीरे-धीरे यह परंपरा टूट गई. फिर देवलुओं को सुंई गांव के हर परिवार में रात ओर अगले दिन का भोजन परोसा जाता है.

सोमवार को गांववासी देवलुओं को प्रेम पूर्वक एक ही स्थान पर सामूहिक योगदान से स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था करते हैं. इस सामूहिक दिवाली के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिस स्थान पर सामूहिक दिवाली का आयोजन किया जाता है. वह स्थान चारों ओर से खुला आंगन है.

संध्याकाल से पूर्व देवता अपने देवलुओं के साथ जब दिवाली के लिए पहुंचते हैं, तो देवरथ के अपने चबूतरे पर विराजमान होने के बाद गांव की महिलाएं देवता को अपने ईष्टरुप में मानकर पारंपरिक गीत गाते हुए देवरथ की धूप-दीप-हार-श्रृगार, अन्न-धन,से पूजा-अर्चना कर देव श्री के चरणों में माथा टेककर स्वयं को धन्य करती हैं. गोधुली के समय देव वाद्ययंत्रों के साथ "ठूंडरू" गीतों का गायन करते हुए लकड़ी के विशाल ठेले लाकर अलाव को प्रज्जवलित किया जाता है.

साहित्यकार डॉक्टर जगदीश शर्मा ने बताया कि इस तरह से सुंई गांव की सामुहिक दिपावली आज भी बड़े सहज रूप में एक बड़े उदार मानवीय जीवन की दृष्टि को लेकर आपसी प्रेम और सहयोग की विशिष्ट पहचान तो बनी हुई है. साथ ही साथ नई पीढ़ी को भी समृद्ध देव संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की प्रेरणा प्रदान कर रही है.

पढ़ें:मंडी सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, CM जयराम और जेपी नड्डा ने किया शोक व्यक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details