मंडी:लोगों को पहले हिमाचल प्रदेश में एक गैस सिलेंडर के के लिए 770 रूपये चुकाने पड़ रहे थे. वहीं, अब लोगों को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में 915 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
लोगों का कहना है दिल्ली में हार के बाद भाजपा सरकार ने LPG गैस के दाम बढ़ाने का सही मौका जांचा और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर देश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. सुंदरनगर के स्थानीय निवासी एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त विनोद स्वरूप ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि LPG गैस के दाम एक दम से बढ़ाने का सरकार का फैसला बहुत गलत है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त LPG गैस कनेक्शन वितरित कर रही है तो दूसरी ओर गैस के दाम में बढ़ोतरी कर डाली. उन्होंने कहा की गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन जरूर मिले हैं, लेकिन गैस सिलेंडर खत्म होने पर 915 रूपये की गैस खरीदना लोगों के बस की बात नहीं है. जहां इस महंगाई के दौर में घर चालान मुश्किल हो रहा तो अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ा कर जनता पर एक ओर बोझ थोप दिया है.