हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बढ़ती बेसहारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुंदरनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर मंगलवार को युवा शक्ति ने एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं की दयनीय हालत पर कदम उठाने की मांग की गई है.

सुंदरनगर में बढ़ती बेसहारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान.

By

Published : Nov 19, 2019, 7:41 PM IST

मंडी: सुंदरनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर मंगलवार को युवा शक्ति एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में युवा शक्ति ने प्रशासन से जल्द कोई कारगर कदम उठाने की मांग की गई है.

इस मौके पर युवा शक्ति के सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे पशुओं से प्रशासन भली भांति परिचत हैं. उन्होंने कहा कि गौवंश सड़कों पर लावारिस घूमता नजर आता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं की हालत दयनीय है और इनके उपचार के लिए डॉक्टर व देखभाल करने वाला भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं के कारण आए दिन फसलें तबाह हो रही हैं और कोहरे की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि घायल होने की अवस्था में बेसहारा पशुओं को उचित इलाज मुहैया नहीं हो पाता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पूर्व एसडीएम ने मुरारी देवी धार क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के लिए सेंक्चुरी का प्रावधान करने का आश्वासन दिया था, इस पर अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. युवा शक्ति मंडल ने एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की गुहार लगाई है.

मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन ने जगह का चयन कर लिया है. उन्होंने कहा कि चयनित जगह में एनिमस सेंक्चुरी निर्माण को लेकर प्रस्ताव भी भेज दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details