करसोग:उपमंडल में किए जा रहे विकास के दावों के बीच सड़कों की खस्ता हालत सहित पेयजल सकंट व सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर लोगों ने सरकार पर निशाना साधा है. उपमंडल में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ने सरकार पर तीखे प्रहार किए.
समस्याओं का घर बना करसोग
करसोग विधानसभा क्षेत्र समस्याओं का घर बन चुका है. यह चुनाव क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधामसभा क्षेत्र की सीमाओं का साथ लगता है. जल शक्ति मंत्री सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा का अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना करसोग में अधिक प्रवास रहता है. इसके बाद भी उपमंडल की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है.
अस्पताल में स्टाफ की कमी
करसोग में सड़कों की हालत बहुत खस्ता है. गड्डों की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सिविल अस्पताल में विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी है. ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाली गरीब जनता को इलाज के मजबूरन शिमला या मंडी जाना पड़ता है, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. करसोग नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मची है.
सरकार वादे नहीं कर रही पूरे