सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में परिवहन निगम और प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एचआरटीसी कर्मियों ने बस स्टैंड को अंबेडकर नगर और सुकेत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से जोड़नी वाली दोनों सड़कों पर लोहे की फेंसिंग कर दी गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग के आदेशानुसार सार्वजनिक परिवहन को शुरू करने आदेश जारी किए गए थे. आरोप है कि एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो के अड्डा प्रभारी और अन्य कर्मचारियों ने मनमर्जी कर सरकारी आदेशों की आड़ में बस स्टैंड को दोनों तरफ से जोड़ने वाले सड़क मार्गों पर लोहे की बाड़बंदी कर दी गई.
जिसके चलते अब लोगों को अतिरिक्त 3-4 किलोमीटर पैदल चल कर बस स्टैंड पहुंचना पड़ रहा है. वहीं, इस समस्या के कारण स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और एसडीएम से मिला और उन्हें इस समस्या से रूबरू करवाया.
मामले को लेकर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने कहा कि एचआरटीसी के इस निर्णय से आस-पास के दुकानदारों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता बंद होने के कारण दुकानों में काम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक राकेश जंवाल और एसडीम राहुल चौहान से भी मिले हैं.
मामले को लेकर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड नंबर- 8 रोपा के लोगों ने उन्हें अपनी समस्या की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग और हिमाचल प्रदेश ने निर्देश जारी किए गए हैं. बस स्टैंड की एंट्री पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हर आने वाले व्यक्ति की जांच करके ही अंदर भेज रही है. मामले को लेकर डीसी मंडी से बात की गई है. जल्द ही इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि बस स्टैंड सुंदरनगर के लिए 3-4 जगह से एंट्री प्वाइंटहै. प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार बस स्टैंड में प्रवेश के लिए सिर्फ एक ही एंट्री प्वाइंट रखने के लिए कहा गया था. इसको लेकर दोनों तरफ से रास्तों को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते कुछ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. इस समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आ रहे लोग, व्यवसायी ने IGMC को दिए 700 मास्क व 20 पीपीई किट