हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैहना के पास सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को सता रहा हादसे का डर, विभाग से की डंगा लगाने की मांग - बैहना में क्षतिग्रस्त सड़क

Mandi Road Damaged: मानसून सीजन में मंडी जिले के बैहना में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. बता दें कि बरसात के कारण दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थी. वहीं, 3 महीने बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त हुई सड़कें लचर सिस्टम का दंश झेल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

road damage at behna
बैहना के पास सड़क टूटने के बाद लगातार हो रहे हादसे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 8:50 PM IST

ग्रामीणों का बयान

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई दर्जनों सड़कों को 3 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग दुरूस्त नहीं कर पाया है. इन्हीं में से एक सड़क बल्ह उपमंडल के तहत आने वाला बैहना की भी है. दरअसल, बैहना से टिक्कर के लिए जाने वाली सड़क बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. इस इलाके को हाल ही में नगर निगम मंडी में शामिल किया गया है.

बता दें कि टिक्कर की तरफ से आने वाले वाहन मोड़ के तुरंत बाद टूटी हुई सड़क पर संतुलन नहीं बना पा रही है और अनियंत्रित होकर साथ लगते नाले में गिर जा रही हैं. ग्रामीण कन्हैया लाल और चमन रावत ने बताया कि इस स्थान पर अभी तक तीन हादसे हो चुके हैं. इन हादसो में लोगों को गंभीर चोटें आई है. कई बार इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद, विभाग और विधायक को सूचित किया, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि जब विभाग हर जगह पर डंगे लगा रहा है तो, इस जगह पर डंगा लगाने से गुरेज क्यों किया जा रहा है? ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि यहां जल्द से जल्द डंगा लगाया जाए, ताकि आए दिन हो रहे हादसों को रोका जा सके. वहीं, लोक निर्माण विभाग बल्ह मंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डी.आर. चौहान ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है. विभाग ऐसे सभी स्थानों पर चरणबद्ध ढंग से डंगे लगा रहा है. बैहना के पास भी जल्द ही डंगा लगाकर सड़क को चौड़ा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बरसात के कहर का असर, आखिर क्यों सामने दिख रहे NH के लिए करनी पड़ रही 50 KM की दूरी तय, जानें वजह

Last Updated : Nov 20, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details