करसोग:जिला मंडी के करसोग में कड़ाके की पड़ रही ठंड से प्राकृतिक जल स्रोतों में भी पानी जमने लगा है. भारी सर्दी की वजह से लोगों का सुबह घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि करसोग में बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है. शुक्रवार की सुबह तापमान माइनस में होने से लोगों का ठंड के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया. कड़ाके की ठंड से लोगों के घरों के बाहर बारिश का पानी भी जमने लगा है. जिससे लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है.