हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग बस स्टैंड में लगी LED स्क्रीन, कोविड-19 को लेकर लोग होंगे जागरूक

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को छूने लगा है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सेवियों ने निजी प्रयासों से करसोग बस स्टैंड से अभियान की शुरुआत करते हुए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

Covid-19 led screen in Karsog
Covid-19 led screen in Karsog

By

Published : Jun 19, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:52 PM IST

मंडी/करसोग: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर आम जन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं और आशा वर्कर अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव सहायता कर रही है. वहीं, करसोग में कोरोना से जंग के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के लिए समाज सेवियों ने नई पहल की है.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाज सेवियों ने निजी प्रयासों से करसोग बस स्टैंड से अभियान की शुरुआत करते हुए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के कारणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

इसके लिए पहले ही प्रशासन से अनुमति ले ली गई है. सार्वजनिक स्थलों में एलईडी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल नगर पंचायत की न्यारा वार्ड के पार्षद एवं समाज सेवी बंसी लाल कौंडल ने की. इसके बाद इस अभियान में होटल एसोसिएशन सहित महिला मंडल व अन्य संगठन भी शामिल हो गए हैं.

Covid-19 led screen in Karsog

अब अस्पताल सहित, तहसील कार्यालय, बैंक, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, जल शक्ति विभाग, पांगणा बस स्टैंड, ततापानी व चुराग बस स्टैंड में भी जागरूकता , संदेश देने के लिए एलईडी लगाई जाएगी, ताकि कोरोना वायरस के प्रति घर-घर तक जागरूकता संदेश पहुंच सके.

इससे करसोग को कोरोना मुक्त रखने में मदद मिलेगी. स्थानीय लोग भी समाज सेवियों के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थलों में एलईडी की अनुमति दिए जाने पर समाज सेवियों ने एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का भी आभार प्रकट किया है.

समाज सेवी बंसीलाल कौंडल ने बताया कि गांव के लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सार्वजनिक स्थलों में एलईडी लगाई जा रही है. अभी करसोग बस स्टैंड से इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके बाद अन्य जगहों में भी सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रसाय किए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को छूने लगा है. कुल संक्रमितों की संख्‍या 586 हो गई है. तीन दिन के भीतर 71 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात है कि 372 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details