करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई. जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों ने 1 जनवरी 2016 से पेंशन में संशोधन न किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके अतिरिक्त सीनियर सिटीजन को करसोग स्थित सिविल अस्पताल में इलाज में प्राथमिकता न मिलने पर भी रोष प्रकट किया गया.
7 सालों से इंतजार में हजारों सेवानिवृत कर्मचारी: प्रदेश सहित करसोग में हजारों सेवानिवृत कर्मचारी पिछले 7 सालों से पेंशन में संधोधन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश में 3 सरकारें बदल चुकी हैं, लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों का इंतजार खत्म नहीं हुआ. हालांकि सात सालों से सेवानिवृत कर्मचारी विभिन्न मंचों के माध्यम से पेंशन में संशोधन किए जाने की मांग कर रहे हैं. ताकि हजारों कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल सके. लेकिन अभी तक इन कर्मचारियों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
इलाज में नहीं मिल रही प्राथमिकता, बीएमओ से उठाया जाएगा मामला:पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सिविल अस्पताल में सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर भी नाराजगी जताई गई. ऐसे में सीनियर सिटीजन को इलाज के लिए लाइनों में खड़ा रह कर इंतजार करना पड़ रहा है. जिस पर एसोसिएशन के प्रधान ने इस मामले को बीएमओ के समक्ष उठाने की बात कही है. इसके अतिरिक्त अगले महीने 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिला मंडी सहित प्रांत कार्यकारिणी को भी निमंत्रण दिए जाने का निर्णय लिया गया.
पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन करसोग इकाई के प्रधान हेतराम ठाकुर का कहना है कि बैठक में उठी समस्याओं का जल्द समाधान हो, इसके लिए इन दोनों ही विषयों. को विषयों प्रांत कार्यकारिणी व बीएमओ के ध्यान में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सुक्खू सरकार का 5 साल का कार्यकाल नहीं होने वाला पूरा, सत्ता में काबिज होगी भाजपा: जयराम ठाकुर