मंडीः जिले के में चिट्टे के तस्करों नें अब आम लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला उपमंडल सुंदरनगर में सामने आया है जिसमे एक युवा कारोबारी को एक चिट्टा माफिया ने दोस्त बना उसे फ्री में चिट्टा चखाया और उसे जब नशे की तलब लगी तो उससे बदले में लगभग 5 लाख रुपये ऐंठ लिए.
चिट्टे के बदले माफिया ने उसके बैंक अकाउंट और दुकान की रोजाना बिक्री के पैसे भी हथिया लिए. हालात ये हो गए कि आरोपी ने कारोबारी को 2 माह में चिट्टा माफिया ने पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया था.
जब युवा कारोबारी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन ठीक होने के बाद एक बार फिर से नशा माफिया ने सम्पर्क कर उसे अपने चंगुल में फंसा कर अपना शिकार बना डाला. फिलहाल युवा कारोबारी चिकित्सकों की निगरानी में है.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास