मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार का डिपुओं तक सस्ता राशन पहुंचाने का फैसला शुरुआत में ही दम तोड़ता नजर आ रहा है. करसोग उपमंडल के चुराग में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सिविल सप्लाई (Himachal Pradesh State Civil Supplies) के होलसेल गोदाम के तहत 29 में से 15 डिपुओं में राशन नहीं पहुंचा है. ऐसे में अब जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है, लेकिन अभी तक हजारों परिवारों को सस्ता राशन नहीं मिला पाया है.
उपभोक्ता कई बार डिपुओं का चक्कर काटकर थक चुके हैं, जिसको देखते हुए मजबूरन अब उपभोक्ताओं को दुकानों से ही महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार ने डिपुओं तक राशन पहुंचाने के लिए पहली बार टेंडर लगाए थे. इसके तहत चुराग में सिविल सप्लाई के होलसेल गोदान से डिपुओं में राशन पहुंचाने के लिए भी टेंडर लगाया गया था, लेकिन पहले ही महीने में सरकार के इस निर्णय ने दम तोड़ दिया है.
चुराग होलसेल गोदाम (Wholesale Warehouse) के तहत कुल 29 डिपु पड़ते हैं, लेकिन इस महीने अभी तक 14 ही डिपुओं में राशन पहुंचा है, जबकि 15 डिपुओं में अभी तक सस्ता राशन नहीं पहुंच पाया है. इसमें सरत्योला, माहूंनाग, मशोग, पजैणु, बही सरही, फंडोल, पांगणा, धरमोड़, जस्सल, काहणु, बगशाड, कलाशन, बेलरधार और शाउंगी बलिंडी डिपो शामिल है. ऐसे में लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है.