मंडी:जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने पटवारी परीक्षा में नकल रोकने को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की मांग उठाई है. संघ ने इस संबंध में बुधवार को एडीसी आशुतोष गर्ग के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा और इस संबंध में समय रहते आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग - डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ
पटवारी परीक्षा के लिखित टेस्ट में नकल की आशंका अधिक रहती है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को समय रहते ही उचित कदम उठाने चाहिए.
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि इन दिनों पटवारी भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. अभिषेक ने कहा कि इस लिखित टेस्ट में नकल की आशंका अधिक रहती है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को समय रहते ही उचित कदम उठाने चाहिए.
अभिषेक ठाकुर ने कहा कि अल्फाबेटिकली ही रोल नंबर जारी किए जाने चाहिए. इसके अलावा कट ऑफ मार्क्स भी बताए जाएं ताकि परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अपनी कमियों को अगली परीक्षा में सुधार कर सके. इसके साथ ही पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र में सीरीज का प्रावधान किया जाना चाहिए.