हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्‍त कदम उठाने की मांग - डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ

पटवारी परीक्षा के लिखित टेस्‍ट में नकल की आशंका अधिक रहती है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को समय रहते ही उचित कदम उठाने चाहिए.

पटवारी भर्ती के लिखित टेस्‍ट में नकल रोकने के लिए उठाए जाएं सख्‍त कदम

By

Published : Sep 25, 2019, 4:34 PM IST

मंडी:जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने पटवारी परीक्षा में नकल रोकने को लेकर पुख्‍ता इंतजाम करने की मांग उठाई है. संघ ने इस संबंध में बुधवार को एडीसी आशुतोष गर्ग के माध्‍यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा और इस संबंध में समय रहते आवश्‍यक कदम उठाने की मांग की है.

संघ के प्रदेशाध्‍यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि इन दिनों पटवारी भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. अभिषेक ने कहा कि इस लिखित टेस्‍ट में नकल की आशंका अधिक रहती है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को समय रहते ही उचित कदम उठाने चाहिए.

वीडियो

अभिषेक ठाकुर ने कहा कि अल्‍फाबेटिकली ही रोल नंबर जारी किए जाने चाहिए. इसके अलावा कट ऑफ मार्क्स भी बताए जाएं ताकि परीक्षा में बैठे उम्‍मीदवार अपनी कमियों को अगली परीक्षा में सुधार कर सके. इसके साथ ही पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रश्‍न पत्र में सीरीज का प्रावधान किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details