सुजानपुर/हमीरपुर:सुजानपुर टीहरा में लॉकडाउन के बाद 6 और 7 जुलाई को वाहनों की पासिंग और लाइसेंस के लिये ट्रायल का आयोजन किया गया. लोगों को एक सप्ताह पहले मीडिया के माध्यम से ट्रायल के बारे में जानकारी दी गई थी. सुजानपुर में 6 और 7 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग रखी गई थी. इस दौरान दर्जनों वाहन चालकों ने अपनी अपनी गाड़ियों की पासिंग करवाई.
सुजानपुर में शुरू हुई वाहनों की पासिंग, कोविड-19 से बचाव के लिए बरती गई पूरी एहतियात - Passing of vehicles and licence trial
सुजानपुर टीहरा में लॉकडाउन के बाद 6 और 7 जुलाई को वाहनों की पासिंग और लाइसेंस के लिये ट्रायल का आयोजन किया गया. गाड़ियों की पासिंग और लाइसेंस का ट्रायल देने पहुंचे लोगों ने मुहं पर मास्क लगाकर ही अपना-अपना ट्रायल दिया.
वाहनों की पासिंग
इस दौरान एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि वाहनों की पासिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. गाड़ियों की पासिंग और लाइसेंस का ट्रायल देने पहुंचे लोगों ने मुहं पर मास्क लगाकर ही अपना-अपना ट्रायल दिया.