सरकाघाट: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इसके बावजूद लोग कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइंस की लगातार अनदेखी कर रहे हैं. एचआरटीसी सरकाघाट की बसों में आजकल कोरोना नियमों का मजाक बन गया है. सीटों पर कोरोना नियमों की गाइडलाइन चस्पा हैं, मगर यह मजाक बनकर रह गए हैं, क्योंंकि बसों में सीटों से दोगुनी सवारियां ढोई जा रही हैं.
बसों में बैठने के लिए जगह नहीं है बावजूद इसके सीट से अधिक बस में सवारियां ढोई जा रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कई गुणा बढ़ सकता है. बता दें कि सरकाघाट से ब्राड़ता को जाने वाली एक सरकारी बस में भीड़ देखकर हर कोई हैरान था. 38 सीटर बस में 70 से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं और सभी लोग एक दूसरे से पूरी तरह से चिपके हुए थे, यानी सामाजिक दूरी तो दूर आवश्यक दूरी भी नहीं थी. ऐसे लापरवाही सभी पर भारी पड़ रही है.