मंडी:मिशन रिपीट का नारा देने वाली जयराम सरकार को 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. प्रदेश में अब सत्तासीन कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने 2 महीने का समय बीतने वाला है. लेकिन पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हार का गम अभी तक नहीं भुला पाए हैं. सत्ता से बाहर होने के बाद बीते दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष की आंखों से एक कार्यक्रम के दौरान आंसू छलक गए थे. वहीं, मंडी में कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर को एक बार फिर चुनावों में मिली हार याद आ गई.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को फिर याद आई चुनावी हार, बोले- नेता भी गुजरते हैं परीक्षा के दौर से - hp hindi news
मंडी में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर को 2022 के चुनावों में मिली हार याद आ गई. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा सभी की होती है. नेताओं की भी कई बार परीक्षा होती है. कभी हार मिलती है तो कभी जीत. और जब हार मिलती है तो उन्हें भी निराशा होती है. लेकिन परिणाम अगर आशा के अनुरूप न आएं तो भी चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि आगे बढ़ना चाहिए. ( Former CM Jairam Thakur on Pariksha Pe Charcha) (Pariksha Pe Charcha 2023)
दरअसल पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को मंडी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान जयराम ठाकुर को 2022 के चुनावों की याद आ गई. अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता भी परीक्षा के कई दौर से गुजरते हैं. नेताओं के लिए सबसे बड़ी परीक्षा चुनाव होता है और चुनाव में जब परिणाम उसके अनुरूप नहीं होता है तो बहुत निराशा होती है. जिसके वे स्वयं हाल ही में भुक्तभोगी रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह उनका मार्गदर्शन किया है यह बच्चों के लिए ही नहीं उनके लिए भी उपयोगी है. उन्होंने कहा कि आशा के अनुरूप परिणाम ना मिलने पर व्यक्ति को तनाव मुक्त रहकर आगे बढ़ना चाहिए.
बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय मंडी में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के निर्माण व भविष्य के लिए दो पहलू बहुत ही जरूरी है, एक छात्र और दूसरा शिक्षक.
ये भी पढ़ें:Pariksha Pe Charcha 2023 In Mandi: छात्र और शिक्षक के बीच में परस्पर संवाद बेहद जरूरी: मनसुख मांडविया