मंडी:प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं स्कूल के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन से बाहर शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है .
वहीं, स्कूल खोलने पर अभिभावकों का कहना है कि सरकार को स्कूल खोलने के फैसले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. ऐसे में सरकार को इस फैसले पर एक बार फिर से सोच विचार करना चाहिए.
अभिभावकों को इस बात की चिंता भी सता रही है कि बच्चे कोरोना के तहत बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ साथ अन्य नियमों का पालन कड़ी सरक्षा के साथ कर पाएंगे या नहीं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में बच्चों को भेजने की जिम्मेदारी सरकार ने अपने ऊपर ना लेते हुए अभिभावकों के ऊपर डाल रही है. ऐसे में वह भी असमंजस की स्थिति में है.